IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 489 रन बोर्ड पर लगाए। अफ्रीकी टीम के लिए पहली पारी में सेनुरन मुथुसामी ने शानदार 109 रन की पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली और पूरी टीम सिर्फ 201 रनों पर सिमट गई। इस तरह से अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 288 रनों की बढ़त मिल गई। अब दूसरी पारी में उसने 26 रन बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं। इसी तरह से उसकी कुल बढ़त 314 रनों की हो गई है।


