India vs Bangladesh: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, इसके बाद उसी के खिलाफ टीम इंडिया वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की भी सीरीज होनी है। वहीं बात अगर महिला टीम की करें तो हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम को दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी, जो अब टल गई है।
बांग्लादेश की टीम अब नहीं करेगी भारत का दौरा
भारत बनाम बांग्लादेश महिला टीमों की सीरीज दिसंबर में होनी थी, लेकिन अचानक पता चला है कि अब सीरीज टाल दी गई है। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में बीसीबी यानी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के हवाले से बताया गया है कि उन्हें बीसीसीआई की ओर से एक चिट्टी मिली है, इसमें कहा गया है कि वनडे और टी20 सीरीज बाद में आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि सीरीज को टाले जाने का कारण क्या है। हालांकि माना जा रहा है कि बांग्लादेश में जो राजनीतिक उथल पुथल मची है, उसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला अचानक लिया गया है।
डब्ल्यूपीएल से पहले भारतीय टीम की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज
बांग्लादेश की टीम को भारत में आकर कोलकाता और कटक में मैच खेलने थे। जनवरी के पहले सप्ताह में भारत का अपना टूर्नामेंट महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल का आयोजन होना है। इससे पहले महिला टीम की ये आखिरी इंटरनेशनल सीरीज होने वाली थी, जो अब टल गई है। इससे पहले भारत की पुरुष टीम भी इसी साल अगस्त में वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश जाने वाली थी, वो भी उसी वक्त टाल दी गई थी। अब उम्मीद की जा रही है कि ये सीरीज सितंबर 2026 में होगी। हालांकि उसको लेकर भी अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप जीतकर रचा है इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। महिला टीम का ये पहला विश्व कप है। इस तरह से टीम इंडिया ने इतिहास रचने का काम किया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रचने का काम किया है। अब देखना होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ जो सीरीज टाली गई है, वो कब तक हो पाती है।


