भारतीय टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर जीता था। भारत के लिए शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और स्मृति मंधाना ने कमाल का प्रदर्शन किया। अब वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय महिला टीम के कोचिंग स्टाफ में बदलाव होगा। टीम को भविष्य में अपना पहला विदेशी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच मिलने की पूरी संभावना है।
मौजूदा स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच को मिल सकता है कोई और काम
बीसीसीआई ने पहले ही बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग विभाग में कई भर्तियां की हैं। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश पुरुष टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच नाथन कीली भारतीय बोर्ड के साथ बातचीत कर रहे हैं और संभावना है कि वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शामिल हो सकते हैं। भारतीय महिला टीम की वर्तमान स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एआई हर्षा ने विश्व कप में खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी लेकिन पता चला है कि बीसीसीआई उनको कोई और कार्य देना चाहता है।
नाथन कीली के पास है अनुभव
बांग्लादेश की नेशनल टीम के साथ काम करने के अलावा नाथन कीली ने न्यू साउथ वेल्स की टीम के सहायक कोच के रूप में भी काम किया है। अब तक सीओई से जुड़े व्यक्ति को ही महिला क्रिकेट टीम का स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच नियुक्त किया जाता रहा है, लेकिन अगर कीली इसमें शामिल होते हैं तो वह पहले विदेशी कोच हो सकते हैं। भारतीय पुरुष टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच एड्रियन ली रॉ हैं। भारतीय टीम के साथ उनका यह दूसरा कार्यकाल है।
भारतीय टीम ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रचा था और पूरे देशवासियों को गर्व करने का मौका दिया था। फाइनल में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 298 रन बनाए थे। इसके बाद अफ्रीकी टीम 246 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए शेफाली वर्मा ने फाइनल में 87 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल रहे। बल्लेबाजी के बाद उन्होंने गेंदबाजी में दम दिखाया और दो विकेट झटके थे। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।


