भारतीय टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब साउथ अफ्रीका को पटखनी देकर जीत लिया। टीम इंडिया की तरफ से स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और पांच विकेट भी हासिल किए। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अहम मौकों पर अपनी काबिलियत दिखाई। अच्छे खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला है।
दीप्ति ने खिताब जिताने में अहम रोल प्ले किया: भगवान शर्मा
दीप्ति शर्मा के पिता भगवान शर्मा ने कहा कि बेटी ने इतना नाम रोशन किया है। कल जो टीम इंडिया विश्व कप विजेता बनी है। उसमें दीप्ति शर्मा ने अहम रोल प्ले किया है। कॉलोनी वाले रात में घर पर आ गए और खूब पटाखे चलाए और जश्न मनाया। केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल घर पर आए और उन्होंने मैच यहीं पर देखा। टीम इंडिया ने शुरुआत में लगातार जब तीन मुकाबले हारे, तो हमें लगा था कि ये तो टॉप-4 में भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराया। वहां से हमें पूरा भरोसा हो गया कि ये अब फाइनल में साउथ अफ्रीका को भी हराएंगे। अब बच्चों ने हमारी भावनाओं को पूरा किया। हमें आत्मविश्वास था कि हमारी बेटियां जीतेंगी।
उन्होंने आगे कहा कि दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑलराउंड खेल से जीत दिलाई। मैच में कुल 58 रन बनाए। इसके अलावा पांच विकेट हासिल किए। दीप्ति के पिता ने आगे कहा कि उन्होंने रात में अपनी बेटी से बात भी की थी। दीप्ति शर्मा ने ट्रॉफी माता-पिता तो समर्पित की। इस पर उनके पिता ने कहा कि ऐसी ही बेटी सबको दे, जिसने आगरा और पूरे देश में हमारा नाम रोशन किया। हमें गर्व महसूस करवाया है। बेटी के कारण सम्मान मिल रहा है ये बड़ी खुशी की बात है।
दीप्ति की घर में लगाऊंगा बड़ी तस्वीर: भगवान शर्मा
दीप्ति शर्मा के पिता भगवान शर्मा ने अपनी बेटी की 8 साल की फोटो दिखाते हुए कहा कि यह तब की फोटो है, जब उसने खेल की शुरुआत की थी। अब मैं अपने घर में एक बड़ी तस्वीर वर्ल्ड कप की जीत के साथ दीप्ति की लगाऊंगा। पूरा देश खुश है मेरी बेटी ने आज देश का नाम रोशन किया है, जो रिश्तेदार पहले उन्हें कहते थे कि वह अपनी बेटी को बाहर खेलने ना भेजें आज उन्हें फोन कर करके बोल रहे हैं कि जब दीप्ति आए हमारी एक फोटो खिंचवा देना और उन्हें लेने 1000 गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली जाएंगे।
बेटियों ने पूरे देश को दिलाया सम्मान: दीप्ति की मां सुशीला शर्मा
दीप्ति शर्मा की मां सुशीला शर्मा ने कहा कि जब से दीप्ति ने खेलना शुरू किया है, तब से मैच खूब ध्यान से देखती हूं। वह 8 साल की उम्र से ही अपने भाई की गाड़ी के पीछे बैठकर हमेशा स्टेडियम गई है। बेटियों की जीत देशवासियों की जीत है। इससे सभी को सम्मान मिला है। अब भारतवासियों को सभी बेटियों का सम्मान करना चाहिए। एक भाई नोएडा में है और एक भाई कोटा में है, जब सभी लोग आ जाएंगे। तब सब लोग शाम में बैठकर मीटिंग करेंगे कि कैसे स्वागत करना है। अच्छा ही होगा, जो होगा।


