नईदिल्ली।भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इतिहास रच दिया है। 2 नवंबर की रात टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब एशिया की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने महिला वनडे विश्व कप जीता है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें ही ये काम कर पाई हैं। इस बीच भारतीय टीम की जीत के बाद आपको ये भी जानना चाहिए कि आईसीसी की वनडे रैंकिंग में उसकी रैंकिंग क्या है और रेटिंग कितनी है। वो कौन सी टीमें हैं, जो अभी भी उससे आगे चल रही हैं।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम आईसीसी रैंकिंग में पहले नंबर पर
आईसीसी ने महिला विश्व कप के फाइनल के बाद रैंकिंग और रेटिंग में भी बदलाव कर दिया है। 2 नवंबर को फाइनल मैच खेला गया था और आईसीसी ने 3 नवंबर को रैंकिंग अपडेट की है। भले ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मात देकर एक और बार आईसीसी का खिताब जीतने से रोक दिया हो, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ही अभी भी आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज है। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की रेटिंग अभी 163 की चल रही है, जो बाकी टीमों से काफी ज्यादा है।
इंग्लैंड की टीम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर
जिस तरह से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में रोक दिया था और खुद शानदार तरीके से फाइनल में एंट्री मारी थी, उसी तरह साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इंग्लैंड ने इस बार का फाइनल नहीं खेला, लेकिन इसके बाद भी ये टीम आईसीसी की वनडे टीम रैंंकिंग में अभी दूसरे पायदान पर है। इंग्लैंड की रेटिंग 126 की है। इसके बाद आता है टीम इंडिया का नंबर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है। भारत की रेटिंग अभी 126 की चल रही है। यानी भारत और इंग्लैंड की रेटिंग बराबर की है। एक और अंक हासिल करते ही टीम इंडिया दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।
टीम इंडिया के लिए अभी जश्न मनाने और आराम करने का वक्त
इस तरह से देखें तो पहला नंबर भले ही अभी दूर हो, लेकिन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया के पास मौका है कि वो दूसरे नंबर पर कब्जा करे। हालांकि भारतीय टीम अभी हाल फिलहाल वनडे के लिए मैदान पर नहीं उतरेगी। अभी तो टीम ने विश्व कप जीता है। अभी कुछ दिन तक जश्न का माहौल चलेगा और उसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने अपने घर पहुंचेंगे। साथ ही आराम भी करेंगे। हां, जब दोबारा टीम मैदान पर उतरेगी तो उससे उम्मीदें भी काफी होंगी। अब भारत की महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड चैंपियन जो है।


