भारतीय क्रिकेटर सरफराज इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे सरफराज साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ भारतीय-ए टीम में जगह नहीं बना सके। ऐसे में सिलेक्टर्स पर बड़े सवाल उठने लगे हैं।
सरफराज खान को टीम में मौका न मिलने पर क्रिकेट से जुड़े लोग ही नहीं बल्कि राजनेता भी सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद का बयान सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पर धार्मिक पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद सरफराज खान को नजरअंदाज किया जा रहा है।
मोहम्मद का यह बयान उस वक्त आया जब सिलेक्शन कमेटी ने 21 अक्टूबर को घोषित भारत ‘ए’ टीम में सरफराज खान को शामिल नहीं किया। यह टीम अक्टूबर-नवंबर में बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ सीरीज खेलेगी। सरफराज के टीम में नहीं चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर इस मुद्दे ने जोर पकड़ लिया कि आखिर मुंबई के इस भरोसेमंद बल्लेबाज को बार-बार नजरअंदाज क्यों किया जा रहा है।
शमा मोहम्मद ने एक्स पर लिखा- क्या सरफराज खान को उनके सरनेम की वजह से नहीं चुना गया? #justasking. हम जानते हैं कि गौतम गंभीर इस मुद्दे पर कहां खड़े हैं। उनका यह इशारा गंभीर की पूर्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ी भूमिका की ओर था। बता दें, गंभीर भाजपा से सांसद रह चुके हैं। हालांकि, अब वह भाजपा में नहीं हैं।


