एडिलेड।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच दिवाली से एक दिन पहले यानी कि 19 अक्टूबर को खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले के ठीक एक दिन बाद पूरे देश भर में दिवाली का त्यौहार मनाया गया। भारतीय टीम के खिलाड़ी जो इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है उन्होंने खास अंदाज में दिवाली को सेलिब्रेट किया।
टीम इंडिया के स्टार प्लेयर जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा दिवाली के मौके पर खास एक जगह डिनर करने के लिए पहुंचे।
खास रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे टीम इंडिया के खिलाड़ी
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी टोर्रेनवीले रेस्टोरेंट में डिनर करने के लिए पहुंचे। जब भी टीम इंडिया एडिलेड में मैच खेलती है, तब हर मुकाबले से पहले टीम इंडिया के प्लेयर्स इसी रेस्टोरेंट में डिनर करने के लिए आते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में मौजूद फैंस को जब पता चला कि भारतीय टीम यहां डिनर करने के लिए पहुंची है तब रेस्टोरेंट के बाहर भारी संख्या में फैंस पहुंच गए।
टीम इंडिया के प्लेयर्स ने सोशल मीडिया पर दी दिवाली की बधाई
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बधाई दी। कप्तान शुभमन गिल ने लिखा कि सभी को लाइट, हंसी और प्रेम से भरी दिवाली की शुभकामनाएं। वहीं विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसपर बड़ा-बड़ा हैप्पी दिवाली लिखा हुआ था। इसके बाद नीचे लिखा था, रोशनी के इस त्यौहार पर, आपका घर सुख, प्रेम और अनगिनत आशीषों से भर जाए। आपको और आपके परिवार को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

