नई दिल्ली।भारत और श्रीलंका की मेजबानी में साल 2026 की शुरुआत में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। मुख्य टूर्नामेंट के लिए जहां कुछ टीमों के नाम पहले ही तय हो गए थे तो कुछ को रीजनल क्वालीफायर राउंड खेलकर मेगा इवेंट के लिए अपनी जगह बनाने का मौका मिला।
इसमें से अक्टूबर महीने की शुरुआत तक कुल 17 टीमों के नाम तय हो गए थे, जिसमें बाकी तीन टीमों का फैसला एशिया-ईस्ट पेसेफिक क्वालीफायर राउंड से होना था। इसमें से 2 टीमों के नाम तय हो गए हैं, जिसमें मेगा इवेंट में कुल 19 टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। इसमें एक नाम भारत के पड़ोसी देश नेपाल का भी शामिल है।
सुपर सिक्स में नेपाल और ओमान दोनों ने दिखाया क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन
एशिया-ईस्ट पेसेफिक क्वालीफायर राउंड में नेपाल और ओमान दोनों का ग्रुप स्टेज के बाद सुपर सिक्स में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें नेपाल की टीम ने सुपर सिक्स राउंड में तीन मैच खेले और तीनों को अपने नाम करने के साथ जहां फाइनल के लिए जगह पक्की की तो वहीं वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी अपनी टिकट लेने में कामयाब रहे। नेपाल ने साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी अपनी जगह पक्की की थी तो वहीं तीसरी बार वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में खेलते हुए नजर आएंगे। नेपाल के अलावा ओमान की टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें उन्होंने भी सुपर सिक्स में अपने तीन मैचों में जीत हासिल करने के साथ टॉप पर रहने के साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे हैं।