एशिया कप में जीत की हैट्रिक बना चुकी भारतीय टीम आज सुपर-4 राउंड में पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान है। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराया था। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा।

एशिया कप में जीत की हैट्रिक बना चुकी भारतीय टीम आज सुपर-4 राउंड में पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान है। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हराया था। मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 पर होगा।
PCB की मांग थी कि पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से बाहर किया जाए। ऐसा नहीं होता है तो उन्हें कम से कम पाकिस्तान के मैचों से बाहर रखा जाए। ICC ने PCB की दोनों बातें नहीं मानीं। आज के मैच में भी एंडी पाइक्रॉफ्ट ही रेफरी होंगे। पाकिस्तान ने इसके विरोध में कल अपना प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दिया था।
एक पारी में गिल से आगे निकले संजू भारत ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक बनाई है। इसके बावजूद टीम में कुछ ईश्यू उभरे हैं। तीन मैचों के बाद भी भारत का कोई बल्लेबाज टूर्नामेंट में 100 रन पूरे नहीं कर पाया है। ओपनर अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए हैं। दूसरे ओपनर शुभमन गिल 3 मैचों में सिर्फ 35 रन बना पाए हैं। गिल को संजू सैमसन की जगह ओपनिंग दी गई है। सैमसन ने 1 पारी में ही बल्लेबाजी की और 56 रन बनाकर गिल से आगे निकल गए।
देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट गिल को एक बार फिर मौका देता है या संजू को उनकी पुरानी जगह वापस सौंपता है। गिल इस टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान बनाए गए हैं। मुमकिन है कि ‘पद की गरिमा’ का ख्याल रखते हुए गिल को एक मौका फिर दिया जाए।
भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 कुछ इस तरह हो सकती है अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल/हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।