गुरुवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन बागपत के खेकड़ा के सचिन यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया। 25 साल के सचिन ने टोक्यो में हो रहे चैंपियनशिप में पहले ही प्रयास में करियर का सर्वश्रेष्ठ 86.27 मीटर थ्रो किया। 6 में से चार प्रयास में उन्होंने 84 मीटर से ज्यादा का थ्रो किया।