नई दिल्ली: जापान के तोक्यो में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होना है। 13 सितंबर से इस इवेंट की शुरुआत होगी और यह 21 तक चलेगा। इसमें करीब 200 देशों के 2000 से ज्यादा एथलीट मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत के 14 पुरुष और 5 महिला एथलीट हिस्सा लेंगे। तोक्यो वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले भारतीय एथलीट में नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल है। नीरज ने 2023 में बुडापेस्ट में हुए पिछले एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता था।
भाला फेंक इवेंट का टाइम क्या है?
17 सितंबर को भारतीय समय अनुसार क्वालिफिकेशन ग्रुप ए की शुरुआथ दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर होगी। वहीं ग्रुप बी के एथलीट 5 बजकर 15 मिनट से फील्ड पर उतरेंगे। यानी नीरज चोपड़ा क्वालिफिकेशन राउंड में 3 बजकर 40 मिनट पर फाइनल में जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश करेंगे। 18 सितंबर को फाइनल की शुरुआत भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजकर 53 मिनट से होगी।


