नईदिल्ली। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड सीरीज के दौरान कमाल का खेल दिखाया था। इसकी खूब तारीफ भी हुई। इस बीच अब ऐसा लग रहा है कि सिराज के इस प्रदर्शन का एक और इनाम मिलने जा रहा है। आईसीसी ने उन्हें अगस्त के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट किया है। हालांकि सिराज की इसके लिए दो और खिलाड़ियों से जंग होगी। कुछ ही दिन बाद आईसीसी विजेता के नाम का ऐलान कर देगा।
भारत ने अगस्त में खेला केवल एक ही मैच
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया अभी तक आराम कर रही है। हालांकि अब टीम दुबई पहुंच चुकी है, जहां एशिया कप आगाज होना है। एशिया कप तो 9 सितंबर से खेला जाएगा, लेकिन भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी। अगस्त के महीने में भारतीय क्रिकेट टीम ने केवल एक ही मैच खेला। ये एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मैच था।
भारत बनाम इंग्लैंड आखिरी टेस्ट के हीरो थे सिराज
इंग्लैंड के द ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने काफी घातक गेंदबाजी कर दिखाई थी। इसमें उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उनका औसत 21.11 का रहा। आखिरी टेस्ट से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था, ऐसे में सारी जिम्मेदारी सिराज के ही सिर पर थी और इसे सिराज ने बाखूबी निभाया भी। खास बात ये रही तेज गेंदबाज होने के बाद भी सिराज ने सीरीज के पूरे पांच मुकाबले खेले और बिना थके बेहतरीन गेंदबाजी करते रहे। आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन सिराज ने कमाल का स्पेल फेंककर टीम को जीत दिलाने में सफलता हासिल की और इसी वजह से सीरीज 2.2 की बराबरी पर समाप्त हुई। आखिरी टेस्ट में सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
मैट हैनरी और जेडन सील्स भी किए गए नॉमिनेट
सिराज के अलावा आईसीसी ने जिन दो और प्लेयर्स को इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है, उसमें न्यूजीलैंड के मैट हैनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स का नाम शामिल है। मैट हैनरी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की थी। सीरीज के दो मैचों में हेनरी ने 16 विकेट चटकाने में कामयाबी हासिल की थी। तीसरे गेंदबाज जेडन सील्स हैं। सील्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ अगस्त में खेली गई वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की। वेस्टइंडीज की पाकिस्तान पर पिछले करीब 34 साल में ये पहली जीत थी। जिसके हीरो सील्स ही रहे। उन्होंने इस सीरीज के तीन मैचों में 4.10 की इकॉनमी से 10 विकेट अपने नाम किए।