न्यूयॉर्क।टेनिस की दुनिया के दिग्गज प्लेयर्स में शामिल लंबे समय तक वर्ल्ड रैंकिंग-1 पर रहने वाले सर्बिया के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच अपने करियर में 25 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर रह गए।
साल 2025 के आखिरी ग्रैंड स्लैम में नोवाक जोकोविच का क्वार्टर फाइनल तक शानदार जीत का सफर देखने को मिला, जिसके बाद सेमीफाइनल में जोकोविच का सामान कार्लोस अल्कारेज से हुआ जिनके खिलाफ उन्हें तीन सेटों तक चले मुकाबले में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे उम्मीद लगाई जा रही थी कि ये जोकोविच के करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट हो सकता है लेकिन उन्होंने मुकाबला खत्म होने के बाद इन सभी चर्चाओं को पूरी तरह से अपने बयान के जरिए बंद कर दिया।
मैं ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने की अपनी कोशिश जारी रखूंगा
नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में कार्लोस अल्कारेज के खिलाफ मिली हार के बाद दिए अपने बयान में कहा कि मैं अभी पीछे नहीं हटने जा रहा हूं। मैं ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने की अपनी कोशिश जारी रखूंगा। मैं फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करूंगा। मैं कम से कम एक और ट्रॉफी जीतने की अभी कोशिश करूंगा। बता दें कि साल 2025 में जोकोविच ने हुए सभी चारों ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल तक का सफर जरूर तय किया है लेकिन फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं हो सके। अल्कारेज के खिलाफ मिली हार को लेकर जोकोविच ने कहा कि दूसरे सेट के बाद मेरी ऊर्जा खत्म हो गई थी। मेरे पास उनसे मुकाबला करने और दो सेट तक उनकी लय बनाए रखने के लिए पर्याप्त ऊर्जा थी। उसके बाद मैं पूरी तरह थक गया और वह लगातार अच्छा खेलते रहे।
अब तक 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं जोकोविच
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच अभी तक अपने करियर में 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने में कामयाब हो चुके हैं। यूएस ओपन 2025 में कार्लोस अल्कारेज के खिलाफ उन्हें मुकाबले में 6-4, 7-6 (4), 6-2 से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। यूएस ओपन 2025 के मेंस फाइनल मुकाबले में कार्लोस अल्कारेज और यानिक सिनर के बीच में खिताबी भिड़ंत देखने को मिलेगी।