नईदिल्ली।एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। इस बार ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका होगा। अर्शदीप सिंह टी-20 फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और वह T20I में 99 विकेट हासिल कर चुके हैं।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनेंगे अर्शदीप सिंह
आगामी एशिया कप में अर्शदीप सिंह अगर एक विकेट लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल में विकेटों के मामले में खास शतक पूरा करेंगे। टी-20 में अभी तक कोई भी भारतीय ये कारनामा नहीं कर पाया है। टी-20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो वहां अर्शदीप सिंह के बाद दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल का नाम है। चहल 96 विकेट ले चुके हैं और उसके बाद तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या का नाम है। उनके नाम 94 विकेट दर्ज है।
T20Is में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज
प्लेयर | विकेट |
अर्शदीप सिंह | 99 |
युजवेंद्र चहल | 96 |
हार्दिक पांड्या | 94 |
भुवनेश्वर कुमार | 90 |
जसप्रीत बुमराह | 89 |
सबसे तेज 100 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं अर्शदीप
इसके साथ ही अर्शदीप सिंह के पास एक और इतिहास रचने का मौका होगा। अगर वह यूएई के खिलाफ 100वां टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज फ़ास्ट बॉलर बन जाएंगे। कुल मिलाकर, वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज होंगे, उनसे पहले राशिद खान, संदीप लामिछाने और वानिंदु हसरंगा सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले टॉप-3 गेंदबाज हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में अर्शदीप सिंह के आंकड़े
टी-20 इंटरनेशनल में अर्शदीप सिंह के आंकड़ों की बात करें तो वहां उन्होंने अब तक अब तक 63 मैचों में 18.3 की शानदार औसत और 13.23 के स्ट्राइक रेट से 99 विकेट लिए हैं। हार्दिक पांड्या 94 विकेट लेकर उनके बाद एकमात्र एक्टिव टी20I गेंदबाज हैं। इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह 89 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं। अब अर्शदीप सिंह आगामी एशिया कप में कैसा प्रदर्शन करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।