नई दिल्ली: देश भर के क्रिकेट फैंस को अगले सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग के टिकटों के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे, क्योंकि सरकार ने इन मैचों में प्रवेश पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया है। बुधवार देर रात जारी वित्त मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘कैसीनो, रेस क्लब, कैसीनो या रेस क्लब वाली किसी भी जगह या आईपीएल जैसी खेल प्रतियोगिताओं में प्रवेश पर आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) के साथ 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा।’
पिछले सीजन तक जीएसटी से पहले पांच सौ रुपये के आधार मूल्य वाले आईपीएल टिकट की कीमत 28 प्रतिशत जीएसटी के साथ 640 रुपये होती थी। हालांकि 2026 सत्र के दौरान सरकार द्वारा 40 प्रतिशत जीएसटी लगाने के बाद अब यही टिकट 700 रुपये का हो जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि आईपीएल टिकटों को विलासिता की वस्तुओं की श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के मैचों में मिलेगी छूट
हालांकि भारत के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों को अन्य खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है और 500 रुपये से अधिक मूल्य के टिकटों पर 18 प्रतिशत का कम जीएसटी लगेगा। पांच सौ रुपये से कम मूल्य के किसी भी टिकट को जीएसटी से छूट दी जाएगी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के होने वाले मुकाबले में फैंस को राहल जरूर मिली है।