पटना।आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने कमाल का प्रदर्शन किया. वह इस लीग में खेलने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने और फिर शतक भी लगाया. अब बिहार के 13 साल के एक बल्लेबाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस खिलाड़ी ने 30 ओवर के मैच में तिहरा शतक जड़ा.
14 साल के के वैभव सूर्यवंशी पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं. आईपीएल 2025 उनके लिए काफी खास रहा. उन्होंने छोटी सी उम्र में क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग में धमाल मचाया. उन्हें भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर भी माना जा रहा है, जो बिहार से आते हैं. अब बिहार के एक ओर युवा बल्लेबाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक 13 साल के युवा क्रिकेटर अयान राज ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है.
*बिहार को मिला एक और ‘वैभव सूर्यवंशी’*
जिला क्रिकेट लीग के 30 ओवर के मैच में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलते हुए अयान ने नाबाद 327 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 41 चौके और 22 छक्के जड़े. यह पारी न केवल उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की ओर भी इशारा करती है. इस मुकाबले में अयान ने 134 गेंदों का सामना किया और 244 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. अयान की इस पारी में 296 रन केवल बाउंड्री (चौके और छक्के) से आए, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी को दिखाती है.
*अयान राज* ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने करीबी दोस्त और भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे *वैभव सूर्यवंशी* को दिया. अयान ने न्यूज18 से कहा, ‘वैभव भाई मेरे सबसे बड़े प्रेरणास्त्रोत हैं. हम बचपन से साथ में क्रिकेट खेलते आए हैं. उन्होंने आज अपना बड़ा नाम बना लिया है और मैं भी उनके नक्शेकदम पर चल रहा हूं.’ बता दें, उनके पिता भी एक पूर्व क्रिकेटर रहे हैं, जिन्होंने भारत के लिए खेलने का सपना देखा था. राज पर अपने पिता के सपने को पूरा करना चाहते हैं.
*आईपीएल 2025 में छाए वैभव सूर्यवंशी**
वैभव सूर्यवंशी की तरह अयान राज भी बिहार के लिए गर्व का विषय गए हैं. वैभव ने जहां आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रचा, जिससे वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने. वहीं अयान की यह पारी भी कम आश्चर्यजनक नहीं है. बिहार क्रिकेट, जो लंबे समय से सवालों के घेरे में रहा, अब इन युवा सितारों के दम पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है.


