अहमदाबाद।बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन अपने बेटे सिद्धार्थ और शिवम महादेवन के साथ परफॉर्मेंस दी। उन्होंने ‘मैं रहूं ना रहूं, भारत रहना चाहिए…’ गाया।
इससे पहले कलाकारों ने बी प्राक के गाने तेरी मिट्टी पर डांस किया। स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद हैं।
स्टेडियम में 5 लेयर सिक्योरिटी रखी गई है। 4 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात हैं। आज अहमदाबाद में आज 64% बारिश की आशंका है। हालांकि मैदान पर सब-सॉइल ड्रेनेज सिस्टम है, इससे मैदान 30 मिनट में सूख जाएगा।
स्टेडियम के चारों ओर 5 लेयर सिक्योरिटी…
- स्टेडियम के बाहर मेन रोड पर बैरिकेड लगाकर चेकिंग।
- स्टेडियम के गेट के बाहर टिकट की जांच के साथ चेकिंग।
- स्टेडियम के मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर से जांच।
- स्टेडियम में कुर्सी पर बैठने से पहले भी जांच होगी।
- स्टेडियम के अंदर भी करीब 2 हजार जवानों की तैनाती होगी।



