मुंबई।रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर रिटायरमेंट की जानकारी दी। टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके रोहित वनडे खेलना जारी रखेंगे। बुधवार शाम को रिपोर्ट्स आई थीं कि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट कप्तानी से हटाया जाएगा, जिसके बाद उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
रोहित बोले- सपोर्ट के लिए धन्यवाद
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘हैलो, मैं सभी को बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं। रेड बॉल क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव का पल रहा। प्यार और सपोर्ट के लिए सभी का धन्यवाद। मैं वनडे फॉर्मेट खेलना जारी रखूंगा।’
रोहित ने 12 टेस्ट शतक लगाए
रोहित ने भारत के लिए 2013 में टेस्ट डेब्यू किया। वे 2021 के दौरान प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की कर सके और 2022 में उन्हें कप्तानी भी मिल गई। भारत के लिए 67 टेस्ट में उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए, लेकिन घर से बाहर उनका औसत गिरकर 31.01 पर पहुंच गया।
ऑस्ट्रेलिया में रोहित का औसत 24.38 और साउथ अफ्रीका में 16.63 का ही रहा। हालांकि इंग्लैंड में उन्होंने 44.66 की औसत से रन बनाए। वे पिछले दौरे पर ओपनिंग करते हुए शतक भी लगा चुके थे। रोहित के रिटायरमेंट के बाद अब यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल इंग्लैंड में ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप रहे थे रोहित
रोहित न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में बैट से भी बुरी तरह फ्लॉप रहे। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 15.16 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6.20 की औसत से ही रन बना सके। एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सिलेक्टर्स ने फैसला कर लिया था कि रोहित की इस फॉर्म के साथ उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती। इंग्लैंड दौरे के लिए अब टीम इंडिया नया टेस्ट कप्तान चुनेगी।
ऑस्ट्रेलिया में पिछले दौरे पर रोहित ने शुरुआती मैचों में ओपनिंग नहीं की थी। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। रोहित पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे। वे दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 का हिस्सा बने, लेकिन मिडिल ऑर्डर में ही बैटिंग करने के लिए उतरे। भारत ने तब जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहला टेस्ट जीता, लेकिन रोहित की कप्तानी में 2 मुकाबले गंवा दिए। सिडनी में रोहित ने आखिरी टेस्ट नहीं खेला और अब रिटायरमेंट भी ले लिया।
रोहित कप्तानी जारी रखने की इच्छा जता चुके थे
रोहित ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ एक पॉडकास्ट में कप्तानी जारी रखने की इच्छा जता चुके थे। रोहित ने कहा था कि वे इंग्लैंड में बुमराह, शमी और सिराज के पेस अटैक को लीड करने के लिए उत्साहित हैं। माना जा रहा है कि सिलेक्टर्स से बातचीत के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा।


