चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग में ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि महेंद्र सिंह धोनी की CSK टीम प्लेऑफ में खेलते न दिखे, लेकिन फैंस को इस बार यह दर्द झेलना होगा।
5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में हराते हुए आईपीएल 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया है। चेन्नई की यह 10 मैचों में 8वीं हार रही, जबकि उसे प्लेऑफ में बने रहने के लिए पंजाब के खिलाफ हर हाल में जीत चाहिए थी। उसने पहले बैटिंग करते हुए अपने घरेलू मैदान पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया, जबकि युजवेंद्र चहल ने 19वें ओवर में 4 विकेट सहित हैट्रिक ली। इसके बाद पंजाब के बल्लेबाजों ने भौकाल दिखाते हुए लक्ष्य 19.4 ओवरों में हासिल कर लिया। मार्को यानसेन ने विनिंग फोर लगाया। श्रेयस अय्यर ने 72 रनों की कप्तानी पारी खेली, जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन ठोके।
प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब को दी जबरदस्त शुरुआत
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को जबरदस्त शुरुआत मिली। प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 4.4 ओवरों में 44 रनों की साझेदारी की। प्रियांश 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए तो कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर टीम को 116 रनों तक पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर नूर अहमद ने प्रभसिमरन को 54 रनों के स्कोर पर डेवाल्ड ब्रेविस के हाथों कैच आउट कराया। सिंह ने 36 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। आर्य ने अपनी पारी में 5 चौके जड़े थे। इसके बाद नेहल वढ़ेरा (5) का विकेट भी जल्दी गिर गया।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी, टीम को यूं दिलाई जीत
श्रेयस अय्यर ने हालांकि शशांक सिंह के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। शशांक सिंह का शानदार कैच रविंद्र जडेजा की गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस ने सीमा रेखा पर लपका तो टीम का स्कोर 180 रन था। शशांक 12 गेंदों में एक चौका और 2 छक्के के दम पर 23 रन पर आउट हुए। टीम जीत के करीब थी तो श्रेयस अय्यर को मथीशा पथिराना ने क्लीन बोल्ड किया। कप्तान ने 41 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 72 रन ठोके। उनके आउट होने के बाद सूर्यांश शेडगे एक रन अपना विकेट गंवा बैठे, जबकि जोश इग्लिस और मार्को यानसेन ने पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत दिला दी। इस जीत से पंजाब किंग्स आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 13 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।


