नई दिल्ली।आईपीएल के बीच में भी खिलाड़ियों के बाहर होने का सिलसिला अभी जारी है। अब पंजाब किंग्स की बारी है। टीम से एक खिलाड़ी का बाहर होना करीब करीब तय है, हालांकि टीम ने अभी तक इसका ऐलान नहीं किया है।
वैसे इस खिलाड़ी के बाहर जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि अभी तक यही टीम के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ था। हम बात कर रहे हैं ग्लेन मैक्सवेल की, जिनको बाहर होने को लेकर जल्द ही आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है। मैक्सवेल इस साल सात मैचों में कुल 45 रन ही बना सके हैं।
ग्लेन मैक्सवेल की उंगली में हुआ फ्रेक्चर
चेन्नई और पंजाब के बीच मुकाबले में जब पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर मैदान पर आए तो उन्होंने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जब उनसे प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि ग्लेन मैक्सवेल ये मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी उंगली में फ्रेक्चर हुआ है, साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का फैसला नहीं लिया गया है। इसका मतलब ये है कि मैक्सवेल अब बचे हुए मैच भी नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट तब लिया जाता है, जब वह पूरे सीजन से बाहर हो जाता है।


