बेंगलुरु।18वें सीजन में घरेलू मैदान पर पहली बार खेलने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को RCB को पहले बैटिंग करने उतरना पड़ा। टीम ने 40 गेंद के अंदर 4 विकेट गंवा दिए, यहां से स्कोर 200 के करीब नहीं जा सका।
बेंगलुरु ने 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। गुजरात ने 17.5 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। साई सुदर्शन ने 49 और जोस बटलर ने 73 रन बनाए। मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिले। RCB से लियम लिविंगस्टन ने 54 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी गुजरात से मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड कर दिया। उन्होंने फिर पांचवें ओवर में फिल सॉल्ट को भी बोल्ड किया। सिराज ने अपना स्पेल 19 रन पर 3 विकेट लेकर खत्म किया।
प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज ने कहा
मैं थोड़ा इमोशनल हो गया, मैंने यहां 7 साल तक IPL खेला है। जर्सी का कलर लाल से नीला होना मेरे लिए इमोशनल रहा। मुझे रोनाल्डो बहुत पसंद है, इसलिए विकेट लेने के बाद उनकी तरह सेलिब्रेट करता हूं। टीम इंडिया से ब्रेक मिला तो मैंने अपनी फिटनेस और गलतियों पर काम किया। गुजरात में शामिल होने के बाद मैंने आशीष नेहरा से बात की। उन्होंने मुझे एंजॉय करने के लिए कहा। ईशांत भाई ने मुझे बताया कि किस लाइन पर बॉलिंग करनी है। मेरा माइंडसेट यही है कि बस खुद पर भरोसा करना है।


