इंदौर। आईपीएल में दिल्ली की ओर से धूम मचा रहे आशुतोष शर्मा वैसे तो रतलाम के हैं लेकिन उनका क्रिकेट सीसीआई इंदौर में पनपा। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अमय खुरासिया ने उनको कचिंग दी।
आशुतोष इंदौर में 5 साल से ज्यादा समय तक रहे। उन्होंने जूनियर क्रिकेट में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। उसके बाद उनकी नौकरी रेलवे में लग गई इसलिए रेलवे की तरफ से खेलने लगे। पिछले साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़े। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से खेल रहे हैं।

आशुतोष का कहना है
धवन ने मानसिक रूप से मजबूत बनने में मदद की आशुतोष ने मीडिया से कहा,- केविन पीटरसन और शिखर धवन का उनके करियर में अहम रोल रहा है। धवन हमेशा मुझे विनम्र रहने के लिए कहते हैं। उन्होंने मुझे टेक्नीक के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया, लेकिन लाइफ, मेंटल फिटनेस और गेम को लेकर अप्रोच पर उनके सबक ने मेरी लाइफ को बहुत बदल दिया। उनसे इंस्पायर होकर मैंने टेक्नीक नहीं बल्कि मेंटैलिटी पर काम किया है।
वहीं दिल्ली के मेंटॉर केविन पीटरसन के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है और जब भी वे नेट सेशन के दौरान कुछ साझा करते हैं, तो यह वास्तव में अच्छा लगता है क्योंकि वे इतने शानदार खिलाड़ी रहे हैं और बहुत खेले हैं। अगर वे हमारे साथ अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हैं तो यह हमेशा अच्छा होता है। उनसे कोई भी सवाल पूछना वास्तव में अच्छा लगता है।


