
1. इस सीजन कितनी टीमें खेल रही हैं? 10 ही टीमें हिस्सा ले रही हैं। BCCI ने 2022 में टीमों को 8 से बढ़ाकर 10 कर दिया था। तब से लीग में 10 टीमें ही खेल रही हैं।
2. किस ग्रुप में कौन-सी टीम है? 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम अपने ग्रुप की 4 टीमों से 2-2 मैच खेलेगी, जबकि दूसरे ग्रुप की 4 टीमों से एक-एक और पांचवीं टीम से 2 मैच खेलेगी। मान लीजिए ग्रुप-ए की टीम CSK अपने ग्रुप में KKR, RR, RCB और PBKS से 2-2 मैच खेलेगी। वहीं, दूसरे ग्रुप-बी की एक टीम मुंबई के खिलाफ चेन्नई के 2 मैच होंगे, वहीं हैदराबाद, गुजरात, दिल्ली और लखनऊ के खिलाफ 1-1 मैच होगा।
कितने वेन्यू पर मैच होंगे? 13 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे। 10 टीमों के होम वेन्यू के अलावा, 3 टीमों ने सब्स्टिट्यूट वेन्यू भी रखे हैं।
- गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स (RR) का दूसरा होमग्राउंड है। यहां टीम के 2 मैच होंगे।
- धर्मशाला पंजाब किंग्स (PBKS) का दूसरा होम ग्राउंड है। यहां टीम के 3 मैच होंगे।
- विशाखापट्टनम दिल्ली कैपिटल्स (DC) का दूसरा होमग्राउंड है। यहां टीम 2 मैच खेलेगी।
4. सबसे ज्यादा मैच कहां होंगे? सबसे ज्यादा 9-9 मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम और हैदराबाद के राजीव गांधी उप्पल इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे। यहां टीम के 7 होम मैचों के अलावा प्लेऑफ के 2-2 मुकाबले भी होंगे।
- IPL में परंपरा रही है कि टूर्नामेंट का ओपनिंग और फाइनल मैच पिछली चैंपियन के होम ग्राउंड पर खेला जाता है। इस बार भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में यह दोनों मैच होंगे। कोलकाता में 23 मई को क्वालिफायर-2 भी खेला जाएगा।
- पिछले सीजन की रनर-अप टीम सनराइजर्स हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी उप्पल स्टेडियम में भी 2 प्लेऑफ मैच होंगे। यहां 20 मई को क्वालिफायर-1 और 21 मई को एलिमिनेटर खेला जाएगा


