लाहौर।पाकिस्तान इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है, लेकिन 28 साल बाद मेजबानी कर रहा पाकिस्तान टूर्नामेंट के दूसरे ही मैच में बाहर हो गया। यह बात पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों को रास नहीं आई, जिसके चलते उन्होंने अपनी ही टीम पर भड़ास निकाली। लेकिन अब पाकिस्तान टीम का टूर्नामेंट से बाहर होने का गुस्सा दिग्गज खिलाड़ी भारत पर भी निकालते हुए नजर आ रहे हैं।
इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों से आईपीएल में नहीं खेलने की अपील की है।
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह हैं और बीसीसीआई दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड्स में शामिल है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक है। ऐसे में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी हमेशा से आईपीएल को लेकर इस तरह के बयान देते हुए नजर आते हैं।
दरअसल, एक टीवी शो पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी को आप एक साइड में कर दीजिए और फिर देखिए, आईपीएल को देखिए। आईपीएल में दुनिया के सभी बड़े खिलाड़ी जाकर खेलते हैं। इंडियन प्लेयर्स किसी भी लीग में जाकर नहीं खेलते हैं। सभी बोर्ड को अब यह करना चाहिए कि अपने जो प्लेयर्स हैं, उन्हें आईपीएल में भेजना छोड़ दें। अगर आप किसी लीग के लिए अपने खिलाड़ियों को जाने नहीं देते, तो दूसरे बोर्ड को भी स्टैंड लेना चाहिए ना।”


