पाकिस्तानी विमेंस क्रिकेटर सना मीर ने कहा है कि अगर महेंद्र सिंह धोनी भी इस टीम के कप्तान होते तब भी इस टीम का जीतना मुमकिन नहीं होता। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान अपने दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

भारत ने 6 विकेट हराया भारत ने पाकिस्तान को 23 फरवरी को 6 विकेट से मात दी थी। वहीं टूर्नामेंट के पहले मैच में कीवी टीम ने 60 रन से हराया था। जिस वजह से पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में अपना आखरी मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। जिसके बाद इस टूर्नामेंट में ऑफिशियल तौर पर उनका सफर खत्म हो जाएगा। हालांकि इसमें हार-जीत से अब टीम की पोजिशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

