चेन्नई: तिलक वर्मा की जुझारू फिफ्टी की मदद से भारत ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम की इस रोमांचक जीत में तिलक वर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 72 रनों की पारी खेली।
अपनी इस पारी में तिलक वर्मा ने 55 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके और 5 छक्के भी लगाए। तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए उस समय ये पारी खेली जब इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम पर अपना दबाव बना लिया था, लेकिन तिलक ने 16वें ओवर में अर्शदीप के साथ मिलकर 19 रन जुटाकर मैच को एकतरफा बना दिया।
मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जोस बटलर की 46 रनों की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने तिलक वर्मा के अर्धशतक से 4 गेंद रहते ही मुकाबले को अपने नाम कर दिया।


