इंदौर कोल्ट्स क्रिकेट क्लब द्वारा इन्दौर के उभरते हुए सर्वश्रेष्ठ बालिका एवं बालक क्रिकेटर का वार्षिक तीसरा अवॉर्ड पूर्व टेस्ट खिलाड़ी एवं मध्य प्रदेश रणजी टीम के कोच चंद्रकांत पंडित के मुख्य आतिथ्य में होलकर स्टेडियम में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर वर्षा खांडेकर एवं अवधेश दीक्षित, जिन्होंने अपने माता एवं पिता की स्मृति में अवॉर्ड स्पॉन्सर किए वे भी उपस्थित थे।
मेहमानों का स्वागत चंदू शिंदे, अमरदीप पठानिया, संजय पिपलिया, सुरेश पटेल, एवं विशाल भंडारी, ने किया, कार्यक्रम का संचालन अल्पेश शाह ने किया ।
इस वर्ष यह अवार्ड बालक वर्ग में अरनव शारडा और बालिका वर्ग में अनादी तागड़े को दिया गया, अवार्ड में उन्हें एक चमकती ट्राफी एवं 11 हजार रुपए प्रदान किए गए।
चंद्रकांत पंडित ने अपने उद्बोधन में कहा कि यही वक्त है उभरते हुए खिलाड़ियों को अपना सो प्रतिशत परफॉर्मेंस देने का और पूरा लक्ष्य भारत टीम से खेलने का होना चाहिए। मैं मध्य प्रदेश टीम का पिछले 4 सालों से कोच हु और अपना काम पूर्ण ईमानदारी से कर रहा हूं। कोच पद पर रहते हुए आप सबको खुश नहीं कर सकते इसलिए मुझे गालियां भी सुनना पड़ती है जिसकी मैं कोई परवाह नहीं करता।
आभार क्लब के सचिव अमरदीप पठानिया ने व्यक्त किया।


