मध्यप्रदेश टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित एवं एमार इंडिया तथा एरन ग्रुप द्वारा प्रायोजित वर्ल्ड टेनिस टूर इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन एमटी 700 मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट देश में दूसरी बार आयोजित हो रहा है जिसमें विश्व भर के मास्टर्स टेनिस खिलाड़ी भाग लेंगे।
यह प्रतियोगिता 4 से 10 नवंबर तक इंदौर टेनिस क्लब में खेली जाएगी।भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर ने बताया अब तक पुरुष, महिला, युवा और जूनियर वर्ग के कई टूर्नामेंट इंदौर में हुए थे लेकिन अब मास्टर्स टूर्नामेंट की मेजबानी इंदौर को सौंप गई है। श्री अनिल धूपर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत सहित कई देशों के मास्टर्स खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने बताया प्रतियोगिता में मास्टर्स पुरुष वर्ग में 30 प्लस से लेकर 75 प्लस तक के विभिन्न कैटेगरी में मुकाबले खेले जाएंगे। महिला वर्ग में 30 प्लस से लेकर 55 प्लस तक की कैटेगरी के प्लेयर भाग लेंगे। टूर्नामेंट डायरेक्टर अर्जुन धूपर ने बताया कि यह प्रतियोगिता महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे मिलने वाला अंक अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में मदद करेगा। टूर्नामेंट के मैच रेफरी और एंटोन डीसूजा है।


