भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार गई है। टीम इंडिया को पुणे में खेल गए दूसरे टेस्ट में कीवियों ने 113 रन से हराया। इस जीत से कीवियों ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आखिरी मुकाबला एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन 359 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने 42 रन का योगदान दिया। विराटकहली ने 17 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर ने चार विकेट लिए। हली पारी में कीवियों ने 259 और भारत ने 156 रन का स्कोर बनाया। मिचेल सैंटनर ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए।
भारतीय टीम ने 12 साल के बाद घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है। टीम को पिछली हार 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी।
रोहित शर्मा बोले- यह हार निराशाजनक
यह हार निराशाजनक है, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हमें न्यूजीलैंड को श्रेय देना होगा, क्योंकि उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली। हम मौकों को भुना नहीं पाए। हमारी बल्लेबाजी संतोषजनक नहीं रही, टेस्ट मैच जीतने के लिए 20 विकेट लेने जरूरी होते हैं, साथ ही रन बनाना उतना ही जरूरी होता है। हमने न्यूजीलैंड को ठीक-ठाक स्कोर पर रोक दिया था, लेकिन हम अंतिम पारी में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। पहली पारी में न्यूज़ीलैंड को 259 पर रोकना अच्छा था, हालांकि पिच उतनी भी मुश्किल नहीं थी, अगर हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की होती तो शायद हम बेहतर स्थिति में होते। यह एक टीम की हार है। हमारा ध्यान अगला टेस्ट मैच जीतने पर होगा।


