
पत्र की शुरुआत ‘आदरणीया सरोज देवी जी’ से की मोदी ने अपने पत्र की शुरुआत ‘आदरणीया सरोज देवी जी’ से की। उन्होंने आगे लिखा, ‘सादर प्रणाम! आशा है आप स्वस्थ, सकुशल और सानंद होंगी।
कल जमैका के प्रधानमंत्री जी की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज में मुझे भाई नीरज से मिलने का अवसर मिला। उनसे चर्चाओं के बीच मेरी खुशी तब और बढ़ गई, जब उन्होंने मुझे आपके हाथों से बना स्वादिष्ट चूरमा दिया।’
मोदी ने कहा, ‘नीरज अक्सर उनसे इस चूरमे की चर्चा करते हैं, लेकिन आज इसे खाकर वह भावुक हो गया। आपके अपार स्नेह और अपनेपन से भरे इस उपहार ने, मुझे मेरी मां की याद दिला दी।’
मोदी बोले, चूरमा उन्हें नवरात्रि में राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा मोदी ने कहा कि वह नवरात्रि के 9 दिनों में उपवास करेंगे। जिस तरह उनका भोजन नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है। उसी तरह चूरमा उन्हें अगले 9 दिन राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा। आखिर में मोदी ने सरोज देवी को दिल से आभार दिया।
मोदी बोले, चूरमा उन्हें नवरात्रि में राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा मोदी ने कहा कि वह नवरात्रि के 9 दिनों में उपवास करेंगे। जिस तरह उनका भोजन नीरज को देश के लिए मेडल जीतने की ऊर्जा देता है। उसी तरह चूरमा उन्हें अगले 9 दिन राष्ट्र सेवा की शक्ति देगा। आखिर में मोदी ने सरोज देवी को दिल से आभार दिया।

