कानपुर टेस्ट में शुरुआती तीन दिन बारिश ने मूड खराब कर दिया था, लेकिन जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो टीम इंडिया का तूफान देखने को मिला। हमारे बैटर्स ने ऐसा बल्ला घुमाया कि वर्ल्ड क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड धड़ाधड़ टूटते चलते गए। कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर की जुगलबंदी बैजबॉल से भी ज्यादा अटैकिंग क्रिकेट दिखा रही है। कल तक जो टेस्ट मैच बारिश में धुलता नजर आ रहा था, अब चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत की मुट्ठी में है।
भारत का अपना बैजबॉल
3 ओवर में 51 रन। 10.1 ओवर में 100 रन। 18.2 ओवर 150 रन। 25 ओवर में 200 रन। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी टीम ने कभी इतनी तेज बैटिंग नहीं की। इतिहास में ऐसा मौका कभी नहीं आया जब सिर्फ 34 ओवर में ही पहली बार पारी घोषित कर दी गई हो। रोहित शर्मा और गौतम गंभीर इतने बोल्ड फैसले लेकर बैजबॉल की हवा निकाल रहे हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 26 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए हैं। भारत के पास 26 रन की लीड है।
टेस्ट मैच में टी-20 स्टाइल की बैटिंग
दो दिन खराब मौसम के बाद कानपुर में आज धूप खिली। दूसरे और तीसरे दिन कोई खेल नहीं हो सका था। बांग्लादेश ने अपने पहले दिन के स्कोर 107 रन से खेलना शुरू किया और 233 रन पर सिमट गई। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने टी-20 स्टाइल में बैटिंग शुरू की। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन का रिकॉर्ड बना डाला और 52 रन की लीड लेकर सिर्फ 34.4 ओवर में नौ विकेट खोकर 285 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की। भारत के लिए खब्बू ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 51 गेंद में 72 रन बनाए। भारत ने प्रति ओवर आठ से ऊपर की दर से रन बनाए। भारत ने टी-20 के तेवरों के साथ बल्लेबाजी की। भारत ने 50 रन तीसरे ओवर में ही पूरे कर लिए जो कि विश्व रिकॉर्ड था, इसके बाद तो सारे रिकॉर्ड टूटटे चले गए।
कानपुर टेस्ट में शुरुआती तीन दिन बारिश ने मूड खराब कर दिया था, लेकिन जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तो टीम इंडिया का तूफान देखने को मिला। हमारे बैटर्स ने ऐसा बल्ला घुमाया कि वर्ल्ड क्रिकेट के सारे रिकॉर्ड धड़ाधड़ टूटते चलते गए। कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर की जुगलबंदी बैजबॉल से भी ज्यादा अटैकिंग क्रिकेट दिखा रही है। कल तक जो टेस्ट मैच बारिश में धुलता नजर आ रहा था, अब चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत की मुट्ठी में है।


