हुलुनबुइर (चीन): एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान को 2-1 से हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा है। पांच मैच में पांच जीत के साथ डिफेंडिंग चैंपियन भारत अंक तालिका में टॉप पर बरकरार है। नीलकंठ शर्मा को हीरो ऑफ द मैच से नवाजा गया।
पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी पेरिस ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय टीम ने इससे पहले चीन को 3-0 से, जापान को 5-1, मलयेशिया को 8-1 जबकि कोरिया को 3-1 से हराया है। दूसरी ओर, महान फॉरवर्ड ताहिर जमां के मार्गदर्शन में खेल रही पाकिस्तानी टीम ने मलयेशिया और कोरिया से 2-2 से ड्रॉ खेला। जबकि उसने जापान को 2-1 और चीन को 5-1 से हराया अब उसे भारत से हार का सामना करना पड़ा।
IND 2-1 PAK: ऐसे जीता भारत
मैच का पहला गोल पाकिस्तान की ओर से आठवें मिनट में आया। फील्ड गोल के साथ नदीम अहमद ने अपनी टीम को 1-0 की लीड दिला दी, लेकिन इसके बाद भारत ने कोई मौका नहीं दिया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कुछ ही देर में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। पहले क्वार्टर के बाद स्कोर भले ही 1-1 के साथ बराबर था, लेकिन दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, इसे भी ‘हरमनप्नीत ने नेट के भीतर डाला। 19वें मिनट की स्कोर लाइन 2-1 अंत तक बरकरार रही।
पकिस्तान का लगातार अटैक
पाकिस्तान ने तीसरे क्वार्टर में भारत पर लगतार कई अटैक किए। यहां भारत की तरफ से 2 पेनल्टी कॉर्नर में गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने बचाव किया। वहीं एक बार जरमनप्रीत ने बॉल को गोल में जाने से रोका।
भारत की पाकिस्तान पर 8वीं जीत एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पाकिस्तान पर यह 8वीं जीत है। दोनों टीमों के बीच यह 12वां मुकाबला था। इस दौरान पाकिस्तान केवल 2 मैच जीत सका है। वहीं 2 मैच ड्रॉ रहाे हैं।
सेमीफाइनल 16 को खेला जाएगा भारत के साथ इस टूर्नामेंट में चीन, कोरिया, जापान, मलेशिया, और पाकिस्तान भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 16 और फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा।


