ENG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गस एटकिंसन ने अपनी टीम के लिए जबरदस्त पारी खेली। गस ने पहली पारी में बिल्कुल टी20 अंदाज में बल्लेबाजी की और 115 गेंदों पर 4 छक्के और 14 चौकों की मदद से 118 रन की पारी खेल दी।
ये गस का टेस्ट क्रिकेट करियर में पहला शतक रहा साथ ही साथ ये उनका श्रीलंका के खिलाफ भी टेस्ट में पहला शतक रहा।
गस के अलावा पहली पारी में इंग्लिश टीम की तरफ से जो रूट ने भी 143 रन की बेहतरी पारी खेली और इन दोनों की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने 427 रन बनाए। गस इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज हैं, लेकिन लॉर्ड्स में पहली पारी में उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की वो काफी हैरान करने वाला रहा और इंग्लैंड के लिए उनकी ये पारी वरदान साबित हुई और इसके दम पर ही इस टीम ने 400 का स्कोर पार किया।


