नईदिल्ली।पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम बढ़े वजन से अयोग्य करार दी गई हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट की तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा- ”विनेश पहली ऐसी भारतीय बनीं, जो कुश्ती में फाइनल तक पहुंची। ये भी हमारे लिए बड़े गर्व का विषय है।”
पीएम मोदी ने यह बात पेरिस ओलिंपिक से लौटे खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए कही। हालांकि इस दौरान विनेश फोगाट मौजूद नहीं थी।
पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल ने गुरुवार (15 अगस्त) को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। भारत ने इस बार पेरिस ओलिंपिक में 1 रजत और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी एथलीट्स की तारीफ की।
विनेश फोगाट अभी पेरिस में ही हैं। वह कल यानी 17 अगस्त की सुबह साढ़े 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेंगी। जिसके बाद वह पहले चरखी दादरी में अपने गांव बलाली जाएंगी। इस दौरान रास्ते में विनेश का कई जगह पर स्वागत किया जाएगा। विनेश के भाई हरविंदर फोगाट ने इस बारे में शेड्यूल भी जारी किया है। विनेश की ससुराल सोनीपत में है।


