नई दिल्ली: भारत के प्रतिष्ठित अरबपति उद्योगपति सज्जन जिंदल ने पेरिस ओलंपिक को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले प्रत्येक भारतीय एथलीट को वह एक एमजी विंडसर कार गिफ्ट करें। जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखते हुए यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा- खुशी हो रही है कि हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अपने समर्पण और सफलता के लिए सर्वश्रेष्ठ के हकदार हैं।
पेरिस ओलंपिक में अभी तक भारत की झोली में तीन मेडल आए हैं। 22 साल की मनु भाकर ने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज भारत की झोली में डाला था, जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर एक और ब्रॉन्ज दिलाया। इसके बाद तीसरा मेडल स्वप्निल कुसाले ने दिलाया, जो 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में आया। इसका मतलब है कि इन तीनों एथलीटों को यह लग्जरी कार मिलना तय हो गया है।ल्लेखनीय है कि जिंदल की पोस्ट मॉरिस गैरेज इंडिया की ओर से जेएसडब्ल्यू ग्रुप के सहयोग से अपने नए सीयूवी एमजी विंडसर की घोषणा के बाद आई है। एमजी ने कहा कि कार का डिजाइन विंडसर कैसल (इंग्लैंड के बर्कशायर काउंटी के विंड्सर में स्थित शाही किला है) से प्रेरित है। बता दें कि एमजी विंडसर को उत्कृष्ट शिल्प कौशल, उत्कृष्टता और राजशाही का प्रतीक माना जाता है। यूके स्थित कंपनी ने यह भी दावा किया कि वाहन का डिजाइन बहुत ही शानदार है और इसे बनाते समय बेहद सावधानी बरती गई है।