Paris Olympics 2024 Day 7 Live Updates: ओलिंपिक 2024 का 7वां दिन लाइव अपडेट: पेरिस ओलिंपिक 2024 का सातवां दिन भारत के लिए अहम है। एथलीटों का लक्ष्य आज पदक तालिका में और पदक जोड़ना होगा। दिन का आगाज निशानेबाज मनु भाकर के इवेंट से शुरू हो रहा है। वह पहले ही दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं, जबकि आज महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन स्पर्धा में उतर रही हैं। अगर मनु क्वालीफाई कर जाती हैं तो कल यानी 3 जुलाई को अभियान का अपना तीसरा पदक जीतने की कोशिश करेंगी। भाकर के साथ निशानेबाज ईशा सिंह भी इसी स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल मैच में शटलर लक्ष्य सेन का सामना चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन से होगा। भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।
-
Paris Olympics 2024 Day 7 LIVE: सेमीफाइनल में हारी भारतीय तीरंदाजी टीम
भारत के धीरज बोमदेवरा और अंकिता भकत की मिश्रित युगल तीरंदाजी जोड़ी पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में किम वूजिन और लिम सिहियोन की दक्षिण कोरिया की जोड़ी से 2-6 से हारी। भारतीय जोड़ी अब कांस्य पदक के मुकाबले में खेलेगी। -
मिश्रित टीम सेमीफाइनल में भारत कोरिया से तीसरा सेट 37-38 से हार गया। यह चार सेटों की प्रतियोगिता है। भारत को अब शूट-ऑफ के लिए मजबूर करने के लिए चौथा सेट जीतना ही होगा। इससे पहले कोरिया ने भारत के खिलाफ दूसरा सेट 38-35 से जीतकर बराबरी हासिल की थी क्योंकि भारत ने पहला सेट 38-36 से जीता था।
-
मिस्क्ड टीम रिकर्व तीरंदाजी के सेमीफाइनल में भारत ने पहला सेट 38-36 से जीत लिया। कोरिया की जोड़ी लिम/किम के खिलाफ भारत के धीरज/अंकिता के पास लीड है। ये चार सेट का मुकाबला होगा।