भारत रविवार (22 अक्टूबर) को धर्मशाला में न्यूजीलैंड को हराकर इस वर्ल्ड कप में लगातार 5वीं जीत हासिल किया। इस मैच के बाद टीम इंडिया को दो दिन का ब्रेक दिया गया था और टीम धर्मशाला में ही रुकी थी। दो दिन की छुट्टियों में सभी ने जमकर मस्ती की। हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरा सपोर्टिंग स्टाफ ट्रैकिंग पर गया।
द्रविड़ के साथ बैटिंग कोच विक्रम राठौर भी थे और वो दूसरे स्टाफ के साथ मैकलॉडगंज के ऊपर त्रियुंड घूमने गए। बता दें त्रियुंड पहुंचने के लिए लगभग 10 किमी. पैदल चलना पड़ता है और द्रविड़ ने इसका जमकर मजा उठाय।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच हारने के बाद रो पड़े बाबर आजम

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने टीवी शो पर दावा किया है कि अफगानिस्तान से 8 विकेट से हारने के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम रो पड़े थे। उन्होंने पाकिस्तानी टीवी शो पर कहा, ‘मैंने कल रात अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद बाबर आजम को रोते हुए सुना। इसमें बाबर की गलती नहीं है, इसमें पूरी टीम और मैनेजमेंट शामिल है। इस कठिन समय में हम बाबर आजम के साथ हैं और पूरा देश उनके साथ है।’
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चोटिल हार्दिक पंड्या के खेलने पर संशय
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चोटिल हार्दिक पंड्या के खेलने पर संशय बरकरार है। हालांकि, अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे। हार्दिक के लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ अगला मैच मिस करने की संभावना है। उनकी चोट गंभीर नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर ऐसा किया जा रहा है। पंड्या धर्मशाला में 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी नहीं खेले थे।
