कोलकाता।भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। पहले टेस्ट में भारतीय टीम 124 रनों का टारगेट चेज करते हुए सिर्फ 93 रनों पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। सभी भारतीय प्लेयर्स रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। दक्षिण अफ्रीका टीम ने पहला क्रिकेट टेस्ट 30 रन से जीता।
अपने घर पर सबसे छोटा टारगेट चेज नहीं कर पाई भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर पर सबसे कम लक्ष्य का पीछा करते हुए हार गई है। इससे पहले साल 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में हुए टेस्ट में टीम इंडिया 147 रनों का टारगेट हासिल नहीं कर पाई थी और अब तो उसके लिए 124 रन भी बनाने मुश्किल रहे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में भारतीय बल्लेबाज रन बनाना तो दूर, क्रीज पर टिकने के लिए तरसते रहे।
भारतीय बल्लेबाज रहे फ्लॉप
गर्दन में अकड़न की वजह से भारतीय कप्तान शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती हो गए थे और इसी वजह से दूसरी पारी में वह बैटिंग नहीं कर पाए। भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल भी एक बनाकर पवेलियन लौट गए। बाद में ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर ने कुछ देर क्रीज पर टिकने की कोशिश की। लेकिन ये प्लेयर्स भी बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। सुंदर ने 31 रन और जुरेल ने 13 रनों का योगदान दिया।
रवींद्र जडेजा ने 18 रन बनाए। वहीं अक्षर पटेल से टीम को बहुत ही ज्यादा उम्मीदे थीं और उन्होंने 17 गेंदों में कुल 26 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल रहे। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। बल्लेबाजों के खराब खेल की वजह से ही टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा।
साइमन हार्मर ने मैच में हासिल किए 8 विकेट
साउथ अफ्रीकी टीम के लिए साइमन हार्मर ने कमाल की गेंदबाजी की। उनकी गेंदों का भारतीय बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में चार विकेट हासिल किए। मैच में 8 विकेट झटकने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।


