जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 25 अक्टूबर से इंडियन हेवन प्रीमियर लीग (IHPL) टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल सहित कई विदेशी खिलाड़ी खेल रहे थे। हालांकि इस लीग को अब बीच में ही बंद करना पड़ा है। दरअसल रविवार, 2 नवंबर की रात इस लीग के आयोजक सब कुछ बीच में ही छोड़कर श्रीनगर से भाग गए।
इस वजह से कई विदेशी खिलाड़ी होटल में फंस गए हैं। इस लीग का फाइनल 8 नवंबर को खेला जाना था, लेकिन अब इसे बीच में ही बंद करना पड़ा। खिलाड़ियों और अंपायरों ने बकाया पैसे न मिलने के कारण मैदान में उतरने से मना कर दिया। वीकेंड के लिए तय मैच रद्द कर दिए गए हैं। खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों दोनों ने मैनेजमेंट पर रातों-रात गायब होने का आरोप लगाया।
80 लाख रुपये से ज्यादा का बिल का बकाया है बाकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर्नामेंट का आयोजन दिल्ली की कोई प्राइवेट कंपनी कर रही थी और उन्होंने लाखों रुपये का पेमेंट नहीं किया है। जिस होटल में खिलाड़ी ठहरे हुए थे, उसने कन्फर्म किया है कि 80 लाख रुपये से ज्यादा का बिल अभी भी बकाया है। होटल के एक अधिकारी ने बताया कि आयोजकों ने 9 नवंबर तक कमरे बुक किए थे, लेकिन उन्होंने एक पैसा भी नहीं दिया। हमने खिलाड़ियों को चेक आउट करने दिया, लेकिन हमारा बकाया अभी भी बाकी है।
इस लीग में कुल 8 टीमें ले रही थी हिस्सा
IHPL टूर्नामेंट में इंटरनेशनल और घरेलू सितारों वाले एक हाई-प्रोफाइल क्रिकेट इवेंट के तौर पर प्रमोट किया गया था। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें शामिल थीं। आयोजकों ने 32 पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटरों के शामिल होने की घोषणा की थी, जिसमें से कुछ ही प्लेयर्स खेलने के लिए आए थे। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार उनमें से बड़े चेहरे थे, जबकि श्रीलंकाई ऑलराउंडर थिसारा परेरा, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी रिचर्ड लेवी, ओमान के क्रिकेटर अयान खान और पाकिस्तानी मूल के शोएब मुहम्मद ने कुछ मैचों में हिस्सा लिया और फिर चले गए। गेल ने जाने से पहले तीन मैच खेले थे वहीं परेरा ने सिर्फ एक मैच खेला। उनके अलावा इस लीग में परवेज रसूल, इकबाल अब्दुल्ला, फैज फजल और ईश्वर पांडे जैसे पूर्व भारतीय घरेलू खिलाड़ी शामिल थे।
अंपायर ने आयोजकों पर लगाया गंभीर आरोप
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से जुड़ी अंपायर मेलिसा जुनिपर ने लीग में अंपायरिंग की थी। उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट शनिवार देर रात भाग गया था। उन्होंने कहा कि हमने होटल के साथ एक समझौता किया है ताकि खिलाड़ी घर जा सकें।’ क्रिस गेल समेत कुछ खिलाड़ी लीग के बीच में ही 1 नवंबर को होटल से चेकआउट कर चुके थे। लीग में खेलने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर परवेज रसूल ने बताया कि कुछ खिलाड़ियों को होटल से बाहर निकलने से कुछ देर के लिए रोका गया था, जब तक कि मामला विदेशी दूतावासों तक नहीं पहुंच गया। उन्होंने यह भी बताया कि इंग्लैंड के रहने वाले एक अंपायर को ब्रिटिश दूतावास से संपर्क करना पड़ा।


