भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है और अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास बेहतरीन प्लेयर्स मौजूद हैं, जो टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। आइए सीरीज से पहले ही जानते हैं कि दोनों टीमों के बीच टी20 रिकॉर्ड कैसा है?
भारतीय टीम का पलड़ा है भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 20 में भारत ने जीत दर्ज की है और सिर्फ 11 में ऑस्ट्रेलियाई टीम बाजी मार पाई है। जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। ऐसे में आंकड़ों के आधार पर कह सकते हैं कि भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पलड़ा भारी है।
रोहित ने उड़ाई थीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछला टी20 इंटरनेशनल मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला गया था। तब भारतीय टीम ने 24 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 205 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन ही बना पाई थी। भारत के लिए रोहित शर्मा ने दमदार पारी खेली थी। उन्होंने 41 गेंदों में कुल 92 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे थे। उनके आतिशी खेल की वजह से टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है।
साल 2007 में हुआ था दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला साल 2007 में खेला गया था, जिसमें भारत ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में भारत के लिए युवराज सिंह ने 30 गेंदों में कुल 70 रन बनाए थे, जिसमें पांच चौके और 6 छक्के शामिल रहे थे। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से 36 रन निकले थे। अच्छे खेल की बदौलत युवराज को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला था।


