नई दिल्ली. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के सचिन यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. हर किसी की नजरें नीरज चोपड़ा बनाम अरशद नदीम मुकाबले पर थी. अंडरडॉग नजर आ रहे सचिन यादव ने अपने पहले ही प्रयास में 86.27 मीटर भाला फेंक सनसनी मचा दी. यह वो मार्क था, जिसे अपने तीन प्रयासों में ना तो नीरज चोपड़ा तोड़ पाए और ना ही पाकिस्तान के ओलपिंक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम वहां तक पहुंच सके. नीरज ने आठवें नंबर पर प्रतियोगिता खत्म की जबकि अरशद का खेल 10वें स्थान पर खत्म हुआ. वहीं, सचिन यादव ने चौथे स्थान फिनिशन किया हैं. वो मेडल से केवल एक स्थान से चूक गए. ऐसे में मन में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर सचिन यादव कौन हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में बड़ों-बड़ों को पछाड़ दिया? चलिए हम आपको उनके बारे में विस्तार में बताते हैं.

सचिन यादव ने टोक्यो में कमाल कर दिया.
यूपी पुलिस में सिपाही हैं सचिन यादव
सचिन यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही हैं. सचिन का गांव के साधारण परिवेश से निकलकर वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचना सच में प्रेरणादायक है. 25 अक्टूबर 1999 को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकरा गांव में जन्मे सचिन यादव बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे. उनके आइडल एम.एस. धोनी और जसप्रीत बुमराह थे. लेकिन एक स्थानीय एथलीट संदीप यादव ने क्रिकेट खेलते हुए उनके चौड़े कंधों और ताकतवर थ्रो को देखकर सलाह दी कि वे जेवलिन आजमाएं. यह सुझाव उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.।