राजगीर (बिहार): हॉकी एशिया कप 2025 में भारत ने सुपर-4 के अपने दूसरे मैच में मलेशिया को 4-1 के हरा दिया। इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सुपर-4 में जबरदस्त वापसी की है। सुपर-4 के पहले मैच में भारतीय टीम को साउथ कोरिया के खिलाफ 2-2 की बराबरी से संतोष करना पड़ा था। ऐसे में अब मलेशिया पर जीत के बाद उसने फाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है।
पहले क्वार्टर में पिछड़ने के बाद भारत के लिए दूसरे क्वार्टर के खेल में पहले मनप्रीत सिंह (17वें मिनट), सुखजीत सिंह (19वें मिनट), शिलानंद लाकड़ा (24वें मिनट) और फिर तीसरे क्वार्टर में विवेक सागर प्रसाद (38वें मिनट) ने भारतीय टीम के लिए गोल किए। मलेशिया ने मैच शुरू होने के दूसरे मिनट में ही गोल कर अपनी बढ़त बना ली थी। भारत शनिवार को सुपर 4 के अंतिम मैच में चीन से भिड़ेगा।