नई दिल्ली: क्रिकेट एक टीम गेम ज़रूर है, लेकिन टी20 के इस तेज़-तर्रार फ़ॉर्मेट में व्यक्तिगत प्रदर्शन कई बार निर्णायक बन जाता है। अपनी पहली ट्रॉफ़ी के लिए दोनों ही टीमें स्टार बल्लेबाज़ों पर बहुत ज़्यादा निर्भर हैं।
करीब दो महीने तक चले क्रिकेट के इस महासमर के बाद आख़िरकार वह पल आ गया है जब यह तय होगा कि आईपीएल 2025 का नया चैंपियन कौन बनेगा। कई उतार-चढ़ावों के बाद अब बारी है उस अंतिम टकराव की, जिसे जीतने का सपना हर फ़्रेंचाइज़ी देखती है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब आईपीएल 2025 का फ़ाइनल खेला जाएगा, तो आमने-सामने होंगी दो टीमें जो आज तक ट्रॉफ़ी नहीं उठा पायी हैं — पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु।
कौन जीतेगा ख़िताब?
टीम की ताक़त भारी पड़ेगी या फिर विराट या अय्यर में से कोई अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा से मैच का पासा पलट देगा? रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 9 साल बाद तो पंजाब किंग्स 11 साल बाद फ़ाइनल में हैं। इतिहास गढ़ने को दोनों तैयार हैं — पर आईपीएल 2025 की ट्रॉफ़ी सिर्फ़ एक को मिलेगी। कौन जीतेगा ख़िताब? इसका जवाब विराट कोहली और श्रेयस अय्यर में तलाशा जा रहा है।
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर: दो नेतृत्व, दो दृष्टिकोण
कई खिलाड़ी होते हैं जो अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीतते हैं, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो अपनी सोच, खेल समझ और नेतृत्व से टीम की दिशा तय करते हैं। आईपीएल 2025 में दो ऐसे नाम सबसे अधिक सुर्खियों में रहे हैं— विराट कोहली और श्रेयस अय्यर। ये दोनों बल्लेबाज़ न केवल अपनी टीमों के लिए रन बनाते हैं, बल्कि मैदान पर एक लीडर की भूमिका भी बख़ूबी निभाते हैं। हालाँकि इन दोनों खिलाड़ियों के खेल और स्वभाव में कई समानताएं हैं, वहीं उनके तरीकों और क्रिकेट दृष्टिकोण में स्पष्ट अंतर भी नज़र आता है।
समानता की रेखा: नेतृत्व, ज़िम्मेदारी और प्रेरणा
36 साल के विराट कोहली और 30 साल के श्रेयस अय्यर दोनों ने आईपीएल 2025 में 600 से अधिक रन बनाए और अपनी टीमों को फ़ाइनल में पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों खिलाड़ियों की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वे मैदान पर सिर्फ बल्लेबाज़ नहीं, बल्कि टीम की धड़कन होते हैं। जब टीम दबाव में होती है, तो कोहली का आक्रामक जुनून उसे ऊर्जा देता है, जबकि अय्यर की शांत रणनीति टीम को स्थिरता देती है। दोनों ही बल्लेबाज़ परिस्थितियों के अनुरूप खेलना जानते हैं और मैच को आख़िरी ओवर तक ले जाने की कला में माहिर हैं।


