हो चि मिन्ह |
योनेक्स सनराइज वियतनाम ओपन सुपर 100 बैडमिंटन स्पर्धा में *उज्जैन निवासी अलाप मिश्रा* के विजय अभियान का संघर्ष पूर्ण समापन हुआ है। अलाप ने पहले तो दूसरे दौर में पहली वरीयता प्राप्त सतीश कुमार करुणाकरण को 53 मिनट के संघर्ष के बाद 21 -16, 20 -22 ,21-13 से हराकर उलट फिर किया लेकिन तीसरे दौर में सिंगापुर के जिया वेई जोएल ने अलाप को 21-14,20-22,21-16 से हराया। अलाप भले ही तीसरे दौर में हार गए हों लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
*अभय मिश्रा जी के*
*भतीजे हैं अलाप*
Sportsmaster.live से जुड़े खेल प्रेमी अभय मिश्रा जी ने कल फोन पर बताया अलाप उनके भतीजे हैं। अलाप 2 साल पहले हैदराबाद में अखिल भारतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उपविजेता रह चुके हैं। भारत को अभी उनसे काफी उम्मीदें हैं।


