ब्राजील ने 1958 और 1962 में जब विश्वकप खिताब जीते थे तब जगालो उसके स्ट्राइकर थे। इसके बाद 1970 में जब ब्राज़ील ने फाइनल में इटली को 4-1 से हराकर अपना तीसरा विश्वकप खिताब जीता था तब जगालो उसके कोच थे।
ब्राजील की तरफ से एक खिलाड़ी के रूप में दो तथा कोच और सहायक कोच के रूप में एक-एक विश्व कप खिताब जीतने वाले फुटबालर मारियो जगालो का निधन हो गया है। वह 92 वर्ष के थे। जगालो पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने एक खिलाड़ी और कोच के रूप में विश्वकप जीता था। ब्राजील फुटबॉल परिसंघ के अध्यक्ष एडनाल्डो रोड्रिग्स ने शनिवार तड़के बयान जारी करके जगालो के निधन की पुष्टि की। उन्होंने जगालो को फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक करार दिया। ब्राजील ने 1958 और 1962 में जब विश्वकप खिताब जीते थे तब जगालो उसके स्ट्राइकर थे। इसके बाद 1970 में जब ब्राज़ील ने फाइनल में इटली को 4-1 से हराकर अपना तीसरा विश्वकप खिताब जीता था तब जगालो उसके कोच थे। जगालो 1994 के विश्वकप में ब्राजील की टीम के सहायक कोच थे। ब्राजील ने तब फाइनल में इटली को हराकर खिताब जीता था।


