सेंचुरियन|
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत पहली पारी में 245 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। केएल राहुल ने 101 रन बनाए।फिलहाल दूसरे दिन में तीसरे सेशन का खेल जारी है। साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। डीन एल्गर और मार्को यानसन क्रीज पर हैं। एल्गर सेंचुरी बनाकर खेल रहे हैं।
काइल वेरियन 4 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने कॉट बिहाइंड कराया। उनसे पहले डेविड बेडिंघम 56 रन बनाकर आउट हुए।
डेब्यूटांट बेडिंघम की फिफ्टी, एल्गर के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की
साउथ अफ्रीका से डेब्यू करने वाले डेविड बेडिंघम ने फिफ्टी लगाई। 113 के स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद बेडिंघम ने डीन एल्गर का साथ दिया। उनके सामने एल्गर ने सेंचुरी लगाई और दोनों ने आपस में भी शतकीय साझेदारी कर ली। बेडिंघम ने 80 बॉल पर अपनी पहली फिफ्टी पूरी की।
बेडिंघम 56 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया। इस विकेट के साथ उनकी और एल्गर के बीच 131 रन की पार्टनरशिप टूटी।

सेशन-2: एल्गर की सेंचुरी, 2 ही विकेट ले सका भारत
सेंचुरियन टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के नाम ही रहा। दूसरे सेशन में टीम ने 49/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने महज 2 विकेट गंवाए और स्कोर 194 रन तक पहुंच चुका है।
पूर्व कप्तान डीन एल्गर शतक बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने पहले टोनी डी जॉर्जी के साथ 93 और फिर डेविड बेडिंघम के साथ भी फिफ्टी पार्टनरशिप की। सेशन खत्म होने तक एल्गर और बेडिंघम नॉटआउट रहे। भारत से दोनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए।
एल्गर का 14वां टेस्ट शतक
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर सेंचुरी लगा चुके हैं। साथी ओपनर ऐडन मार्करम का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद एल्गर ने टीम को संभाला। कुछ देर टिकने के बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए और टोनी डी जॉर्जी के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। एल्गर ने 140 बॉल पर अपना 14वां टेस्ट शतक पूरा किया। एल्गर अपने इंटरनेशनल करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे हैं, उन्होंने सीरीज से पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।

जॉर्जी 28 रन बनाकर आउट
दूसरे दिन के दूसरे सेशन में साउथ अफ्रीका ने मजबूत शुरुआत की। टोनी डी जॉर्जी ने संभलकर बैटिंग की और ओपनर एल्गर का साथ दिया। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। जॉर्जी 28 रन बनाकर बुमराह का शिकार हुए और उनकी एल्गर के साथ 93 रन की पार्टनरशिप टूटी।
सेशन-1: भारत ऑलआउट, साउथ अफ्रीका ने गंवाया मार्करम का विकेट
दूसरे दिन का खेल 55 मिनट की देरी से दोपहर 1:55 बजे शुरू हुआ। भारत ने 208/8 के स्कोर से आगे खेलते हुए 245 रन बनाए। टीम के लिए विकेटकीपर केएल राहुल ने शतक जड़ा, वह 101 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका से नांद्रे बर्गर और जेराल्ड कूट्जी ने 1-1 विकेट लिया।
साउथ अफ्रीका ने पहले सेशन में एक विकेट खोकर 49 रन बनाए। टीम से डीन एल्गर और टोनी डी जॉर्जी नॉटआउट रहे। वहीं मोहम्मद सिराज ने टीम को एकमात्र झटका दिया, उन्होंने ऐडन मार्करम को कॉट बिहाइंड कराया।


