मुंबई: टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 92 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 92 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 2 छक्के भी लगाए। हालांकि वह अपने 7वें वनडे शतक से सिर्फ 8 रन पीछे रह गए। शतक चूकने से शुभमन गिल काफी निराश थे। हालांकि सिर्फ शुभमन ही नहीं, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच देखने पहुंची सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा भी मायूस हो गईं।शुभमन की बैटिंग देख सारा तेंदुलकर काफी खुश नजर आ रही थी, लेकिन उनके आउट होते ही पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। इस दौरान जब सारा तेंदुलकर की तरफ कैमरा गया तो उनके रिएक्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।मैच में अपनी फिफ्टी पूरा करने के बाद शुभमन गिल ने तेजी से अपना गियर बदला। देखते ही देखते वह 90 रन के स्कोर पर पहुंच गए, लेकिन दिलशान मदुशंक के खिलाफ पारी के 30 ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हो गए। शुभमन गिल बेशक अपने शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने जिस तरह की पारी खेली उसे देखकर सारा तेंदुलकर ने भी उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देकर उनका हौसला बढ़ाया।
