वनडे वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका 19.4 ओवर में 55 रन पर ऑलआउट हो गया।
मैच की पहली इनिंग्स में विराट कोहली और शुभमन गिल को जीवनदान मिले। जबकि श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट का सबसे लंबा सिक्स लगाया। वहीं, दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को चलता कर दिया।
1. सचिन तेंदुलकर और मुथैया मुरलीधरन स्टेडियम पहुंचे
मैच से पहले क्रिकेट दिग्गज भारत के सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के लीजेंडरी स्पिनर मुथैया मुरलीधरन वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और यूनिसेफ आज वानखेड़े स्टेडियम में ‘वन डे 4 चिल्ड्रन’ मना रहे हैं। इस अवसर पर साउथ एशिया के पहले रीजनल एम्बेसडर के तौर पर सचिन तेंदुलकर और ICC के एम्बेसडर मुथैया मुरलीधरन मैदान पर आए। दोनों प्लेयर्स देशों के नेशनल एंथम में भी शामिल हुए।

2. मैच की दूसरी बॉल पर रोहित बोल्ड हुए
मैच में भारत की बल्लेबाजी की शुरुआत रोहित शर्मा ने की। दिलशान मदुशंका पहला ओवर डालने आए। ओवर की दूसरी बॉल पर ही मदुशंका ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया। मदुशंका की गुड लेंथ बॉल को रोहित इनस्विंगर समझ कर खेलने गए, लेकिन यह आउटस्विंगर निकली। रोहित इस बॉल पर बीट हो गए और बॉल स्टंप से जा लगी।

3. असलंका ने गिल का कैच छोड़ा
इनिंग्स के पांचवें ओवर में चरिथ असलंका ने शुभमन गिल को जीवनदान दे दिया। ओवर की पांचवीं बॉल मदुशंका ने गिल को गुड लेंथ फेंकी। इसे गिल ने कवर पॉइंट की दिशा में उठाया। पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे असलंका दौड़ते हुए आए और गलत टाइमिंग के साथ डाइव लगाई। इस कारण उनके हाथों से बॉल छूट गई और गिल बच गए।
4. चमीरा ने कोहली को दिया जीवनदान
गिल के कैच ड्रॉप के अगले ही ओवर में चमीरा ने कोहली को जीवनदान दे दिया। छठे ओवर में चमीरा गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली बॉल पर चमीरा ने लेंथ डिलिवरी फेंकी, इसे कोहली ने फ्लिक करना चाहा। बैट के ऊपरी हिस्से पर बॉल लग कर सामने की ओर आई। चमीरा ने गेंद फेंकने के बाद फॉलो थ्रू में अपने बाएं हाथ से बॉल को कैच करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।
5. श्रेयस ने रजिथा को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा सिक्स लगाया
श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के पेसर रजिथा को 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया। 36वें ओवर की चौथी बॉल श्रेयस को ऑफ साइड पर अपने जोन में मिली। इसका फायदा उठाते हुए अय्यर ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला और बॉल 106 मीटर दूर चली गई। यह इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा सिक्स था। इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 104 मीटर का सिक्स लगाया था।

6. श्रीलंका के तीन गोल्डन डक, सिराज-बुमराह को पहली बॉल पर विकेट
श्रीलंका के तीन खिलाड़ी गोल्डन डक पर आउट हुए। इनिंग्स की शुरुआत ही विकेट से हुई। पहली बॉल पर बुमराह ने पथुम निसांका को चलता किया। इनिंगस की पहली बॉल पर बुमराह ने एंगल बनाते हुए अंदर की ओर बॉल फेंकी। निसांका इसे पढ़ नहीं सके और बॉल उनके पैड पर जा लगी। अपील पर अंपायर ने निसांका को आउट दिया।
इनिंग्स के दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए। सिराज पहली ही बॉल पर गेंद को अंदर की ओर ले गए जो कि दिमुथ करुणारत्ने के पैड जा लगी और वें LBW आउट हो गए। उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
श्रीलंका का तीसरा गोल्डन डक दसवें ओवर में आया। मोहम्मद शमी ने ओवर की चौथी बॉल पर बल्लेबाज हेमंथ को आउट कर दिया। शमी की आउटसाइड ऑफ बॉल हेमंथ के बल्ले से बॉल लग कर पीछे विकेटकीपर के हाथों में चली गई और वे अपना विकेट दे बैठे।
7. सिराज ने किया रोनाल्डो सेलिब्रेशन
मोहम्मद सिराज ने विकेट लेने के बाद फुटबॉल स्टार रोनाल्डो की तरह सेलिब्रेशन किया। चौथे ओवर की पहली बॉल पर कुसल मेंडिस बल्लेबाजी कर रहे थे। सिराज ने गुड लेंथ पर आउट स्विंग गेंद फेंकी। इसे मेंडिस पढ़ नहीं सके और बोल्ड हो गए।
8. हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद शमी ने भज्जी को याद कर सेलिब्रेशन किया
18वें ओवर की आखिरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में वर्ल्ड कप में तीसरी बार और वनडे क्रिकेट में चौथी बार 5 विकेट हॉल पूरा किया। मैच में शमी का पांचवें शिकार कसुन रजिथा बने। विकेट लेने के बाद शमी ने हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने वनडे में 3 बार 5 विकेट लिए है। विकेट लेने के बाद शमी ने डगआउट की ओर देख कर बॉल से पटका बना कर इशारा किया और बताया कि उन्होंने भज्जी का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं।

9. राहुल के DRS पर चमीरा आउट हुए
भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल की चतुराई से शमी को चमीरा का विकेट मिला। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने चमीरा को शॉर्ट लेंथ बॉल फेंकी। चमीरा ने इसे फ्लिक करना चाहा, लेकिन बॉल पीछे विकेटकीपर राहुल के दस्तानों में चली गई। सभी को लगा की बॉल चमीरा को नहीं छुई, लेकिन राहुल ने अपने साथियों को भरोसा दिलाया और कप्तान रोहित शर्मा से DRS लेने रिक्वेस्ट की। DRS में देखा गया कि बॉल चमीरा के हाथों को छू कर राहुल के ग्लव्स में गई। ऑन फील्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया।
