London.ससेक्स क्रिकेट क्लब पर मौजूदा काउंटी चैम्पियनशिप में 12 पॉइंट्स की पेनल्टी लगी है जिसके कारण उसके कप्तान चेतेश्वर पुजारा को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज पुजारा इस समय इंग्लैंड में काउंटी चैम्पियनशिप में खेल रहे हैं और ससेक्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। ससेक्स ने इस साल अप्रैल में पुजारा को कप्तान बनाने का ऐलान किया था।
ECB ने इस बात की जानकारी दी
ससेक्स पर ये 12 पॉइंट्स की पेनल्टी खिलाड़ियों के बुरे व्यवहार के कारण लगी है और पुजारा को टीम का कप्तान होने के नाते एक मैच का बैन झेलना पड़ रहा है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बात की जानकारी दी।
ससेक्स ने सजा स्वीकार की
LV= इंश्योरेंस काउंटी चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों के व्यवहार के लिए ECB ने सख्त नियम बनाए हैं। ससेक्स पर इस सीजन चार बार फिक्स्ड पेनल्टी लगी है। ECB के नियमों के अनुसार जब ऐसा होता है तो कप्तान को बैन किया जाता है। ससेक्स ने इसे चुनौती दिए बिना सजा स्वीकार कर ली है।
दो ऐडिशनल फिक्स्ड पेनल्टी के कारण ससेक्स को ये सजा दी गई
ECB ने अपने बयान में लिखा है कि 13 सितंबर को लीसेस्टशर के खिलाफ दो ऐडिशनल फिक्स्ड पेनल्टी के कारण ससेक्स को ये सजा दी गई है। ECB ने यह भी बताया है कि इस मैच से पहले उसके खाते में दो फिक्स्ड पेनल्टी पहले से ही थीं।
पिछले मैच में लीसेस्टशर के खिलाफ तीन खिलाड़ी टॉम हेन्स, जैक कार्सन और एरी कारवेलस के बुरे व्यवहार के लिए टीम को ये सजा मिली है। इसके कारण टीम को 1 ही सीजन में 4 पेनल्टी मिली थी। टीम के 12 अंक भी काट दिए गए और कप्तान पुजारा को 1 मैच के लिए निलंबित कर दिया गया।
