जुलाई महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनीज की लिस्ट जारी कर दी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप , कॉमनवेल्थ गेम्स और ICC क्वालिफिकेशन इवेंट्स के खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं। जून में ICC प्लेयर ऑफ द मंथ रह चुके जॉनी बेयरस्टो एक बार फिर से लिस्ट में शामिल हैं। श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या भी लिस्ट में शामिल हैं। भारतीय खिलाडियों में रेणुका सिंह ही केवल इस बार की नॉमिनी लिस्ट में हैं। पुरुष और महिलाओं की 2 अलग-अलग लिस्ट में कुल 6 खिलाडियों के नाम शामिल हैं।
मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ लिस्ट
इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो जून में प्लेयर ऑफ द मंथ रहे हैं। उनका नाम लगातार दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए लिस्ट में है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 53 गेंदों में 90 रन की शानदार पारी , एजबेस्टन में भारत के खिलाफ टेस्ट में 114 रन की पारी और जुलाई में अपने फॉर्म में होने के चलते जॉनी बेयरस्टो का नाम एक बार फिर से लिस्ट में शामिल है।
श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या ने जुलाई में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। प्रभात अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में ही अपने बेस्ट फॉर्म में हैं। तीन मैचों में 29 विकेट लेकर जयसूर्या ने श्रीलंका को कई टेस्ट मैचों में जीत दिलाई है।
फ़िनलैंड में हुए मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप के यूरोप B क्वालीफ़ायर मैच से चमके फ्रांस के 18 वर्षीय खिलाड़ी गुस्ताव मैककियों इस बार प्लेयर ऑफ द मंथ लिस्ट में नॉमिनी हैं।
वूमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ लिस्ट
इंग्लैंड की खिलाड़ी एमा लैम्ब महिला लिस्ट में शामिल हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ से इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 3 -0 से जीत दिलाने में एमा लैम्ब का अहम् योगदान रहा है। इंग्लैंड की नैट सीवर लगातार दूसरे महीने में और पिछले चार महीने में तीसरी बार नामित होने वाली खिलाड़ी बन गयी हैं। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों तरीकों से इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 -0 से बड़ी जीत दिलाने में सीवर का योगदान रहा है।
रेणुका सिंह लिस्ट में एकमात्र भारतीय
श्रीलंका के खिलाफ अपनी धारदार गेंदबाजी और कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने बेहतर प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम की सदस्य रेणुका सिंह प्लेयर ऑफ थे मंथ की लिस्ट में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
ऐसे होती है प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनीज को वोटिंग
शॉर्टलिस्ट किये गए खिलाडियों को ICC की वोटिंग अकादमियों में और दुनिया के तमाम फैंस वोट करते हैं। हर महीने के बाद महिला और पुरुष दोनों केटेगरी में 3 -3 खिलाडियों को नामित किया जाता है। वोटिंग अकादमी में ICC हॉल ऑफ फेम के मेंबर समेत कई पुराने खिलाड़ी ,सीनियर जर्नलिस्ट और ब्रॉडकास्टर्स शामिल होते हैं। वोटिंग अकादमी के वोट्स का शेयर 90 प्रतिशत होता है। फैंस जिन्होंने ICC की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया होता है वह नॉमिनीज में से किसी को भी वोट दे सकते हैं। इनके वोटों का शेयर केवल 10 प्रतिशत ही होता है।
